(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट)कानपुर हाई ब्लड शुगर की वजह से महिलाओं में बांझपन बढ़ रहा है। ब्लड शुगर बढ़ने के कारण अंडाणु बनने बंद हो जाते हैं। यह जानकारी वर्ल्ड जेस्टेशनल डायबिटीज डे पर रविवार को आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दी।
कानपुर ऑब्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी और कानपुर डायबिटीज एसोसिएशन के बैनर तले तिलक नगर स्थित एक होटल में ‘महिलाओं के स्वास्थ्य और गर्भावस्था में डायबिटीज के दुष्प्रभाव’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ. नंदिनी रस्तोगी और डॉ. बृजमोहन ने बताया कि जिन महिलाओं की ब्लड शुगर हाई रहती है, उनमें बांझपन का खतरा ज्यादा रहता है।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें