(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)11/03/19 लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार को चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही रणभेरी बज गई. इसी कड़ी में प्रयागराज में पोस्टरवार से सियासत भी गर्मा गयी है. सोमवार को सिविल लाइंस इलाके में सुभाष चौराहे पर कांग्रेस शहर महासचिव हसीब अहमद ने पोस्टर के जरिये प्रियंका गांधी को प्रयागराज से चुनाव लड़ाने की मांग की है. प्रियंका गांधी का यह पोस्टर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं पोस्टरों में प्रियंका गांधी को गंगा की बेटी बताया है. जिसमें लिखा है, फूलपुर करे पुकार, गंगा की बेटी अबकी बार.
कांग्रेस शहर महासचिव हसीब अहमद ने बताया कि शहर कांग्रेस कमेटी ने एक प्रस्ताव रविवार को पास किया गया है जिसमें प्रियंका गांधी को प्रयागराज से चुनाव लड़ाने की मांग की गई है. इससे पहले पुलवामा में हुई आतंकी घटना के बाद सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की सुरक्षित देश वापसी की घटनाओं को बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बनाते हुए कुंभ नगरी प्रयागराज में जगह-जगह पोस्टर लगवा हैं...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें