(पब्लिक स्टेटमेन्ट न्यूज़ से पंकज केशरवानी कीं रिपोर्ट )16/03/19 कानपुर: पाटलिपुत्र से उदयपुर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस का इंजन शुक्रवार को गुमटी क्रॉसिंग पार करते ही फेल हो गया। ट्रेन कोकाकोला रेलवे क्रॉसिंग पर डेढ़ घंटे तक खड़ी रही और दोनों तरफ का रास्ता बंद हो गया। गनीमत रही गुमटी क्रॉसिंग खुुल चुकी थी।
जीटी रोड और नजीराबाद की तरफ के वाहनों ने गुमटी और इंप्लॉयमेंट एक्सचेंज क्रॉसिंग से गुजरे। इससे बहुत ज्यादा जाम की समस्या नहीं हुई। रावतपुर स्टेशन पर खड़ी कासगंज एक्सप्रेस का इंजन मंगाकर हमसफर एक्सप्रेस को रवाना कराया गया। इससे कासगंज एक्सप्रेस तीन घंटे तक रावतपुर में खड़ी रही और इस ट्रेन के यात्रियों ने हंगामा करना शुरू किया।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें