Latest News

शुक्रवार, 29 मार्च 2019

बिहार महागठबंधन में उम्मीदवारों का ऐलान, सारण से तेजप्रताप के ससुर को टिकट।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)29/03/19 बिहार में महागठबंधन का कौन-सा दल किस सीट पर चुनाव लड़ेगा, इसका ऐलान हो गया है। इसकी आधिकारिक घोषणा राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज की। तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद बिहार में 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जिनमें भागलपुर, बांका, मध्यपुरा, और दरभंगा भी शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी पटना साहिब सहित बिहार की 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।


उन्होंने बताया कि कांग्रेस को वाल्मीकीनगर सीट दी गई है। वहीं मधेपुरा से शरद यादव चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा वैशाली से रघुवंश प्रसाद, सारण से चंद्रिका राय, नवादा से विभा देवी, हाजीपुरस श्रीचंद्र राय, बेगुसराय से तनवीर हसन चुनाव लड़ेंगे। पाटलिपुत्र से मीसा भारती को टिकट दिया गया है। कटिहार से कांग्रेसन नेता तारीक अनवर को टिकट दिया गया है।


बिहार में गठबंधन के तहत राजद 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। शरद यादव को मधेपुरा से, अररिया से सरफराज आलम और पाटलिपुत्र से मीसा भारती को टिकट दिया गया है। इसके अलावा सारण से चंद्रिका राय, बक्सर से जगदानंद सिंह, जहानाबाद- सुरेंद्र सिंह, नवादा से विभा देवी को टिकट दिया गया है। तेजस्वी यादव ने बताया कि शिवहर लोकसभा सीट को लेकर ऐलान कुछ दिनों में किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision