(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)30/02/19 परिवहन विभाग की मिली भगत से अवैध परिवहन का धंधा फल फूल रहा है।
उरई। टूरिस्ट परमिट पर आम सवारी गाड़ी की तरह एनएच पर दौड़ने वाली जगदंबा ट्रैवल्स की बस शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोयडा के निकट दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें 8 लोगों की जान चली गई। जबकि 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंच लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जानकारी के अनुसार हादसा ग्रेटर नोयडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह 5 बजे मदारीपुर की जगदंबा ट्रैवल्स की डबल डेकर बस 0 प्वाइंट से 29 किलोमीटर आगे ब्रेक फेल हो जाने के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और ढाई दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
मृतकों में चार जनपद जालौन के हैं। जिनके नाम इस प्रकार बताये गये हैं। विनीता (30वर्ष) पत्नी करन निवासी बावली थाना कुठौंद, अरुण (42वर्ष) पुत्र दयाप्रसाद निवासी बावली, विश्वनाथ तिवारी (75वर्ष) निवासी ऐकों थाना कुठौंद और सुमन (35वर्ष) पत्नी संतोष निवासी हथेरी थाना कोतवाली जालौन।
घायलों में कल्लू (28वर्ष) वरीपुरा थाना कुठौंद, लालसिंह (42वर्ष) थाना सिरसाकलार, दीनू (23वर्ष) पुत्र जागेश्वर निवासी ऊद थाना सिरसाकलार, जयपाल (22वर्ष) पुत्र मोहन सिंह निवासी थाना कुठौंद, आनंद (32वर्ष) पुत्र बृजमोहन निवासी बावली, करण (30वर्ष) पुत्र बृजमोहन निवासी बावली, अजय कुमार (19वर्ष) पुत्र रामचरण निवासी मड़ोरा थाना कुठौंद, शिवांग (8वर्ष) पुत्र करण निवासी बावली, सुधीर (40वर्ष) निवासी मदारीपुर, निहाल (14वर्ष) पुत्र सुधीर सिंह निवासी मदारीपुर, सुषमा (35वर्ष) पत्नी सुधीर निवासी मदारीपुर, भगवान सिंह (32वर्ष) निवासी कुठौंद, अखिलेश (22वर्ष) पुत्र लाल सिंह निवासी जखा थाना सिरसाकलार, सत्यम द्विवेदी (25वर्ष) पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी कस्बा जालौन, अनिल कुमार पुत्र छेदालाल निवासी मदनेपुर, रणजीत (35वर्ष) निवासी कुरसेड़ा थाना जालौन, प्रकाश चंद्र तिवारी (28वर्ष) पुत्र मनमोहन तिवारी निवासी ऐकों थाना कुठौंद, सौरभ (13वर्ष) पुत्र भगवान सिंह निवासी कुठौंद, हनुमंत निवासी कुठौंद, मंगल सिंह निवासी शेखपुर अहीर, आराधना (9वर्ष) पुत्री प्रवीण शेखपुर अहीर और गुड़िया उर्फ सीमा पत्नी अरुण कुठौंद आदि शामिल हैं।
लोगों की जान से खेल रहीं टूरिस्ट बसेंपरिवहन विभाग और पुलिस की मिली भगत से टूरिस्ट परमिट पर नियमित सवारी वाहनों की तरह चल रहीं बसों के कारण लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। कुठौंद क्षेत्र से हर रोज ऐसी दर्जनों बसें दिल्ली और जयपुर के लिए गुजरती हैं। इन बसों की हालत जर्जर है। नौसिखिये ड्राइवर इन बसों को चलाते हैं। चरित्र सत्यापन न कराये जाने की वजह से इन बसों के स्टाफ में अपराधी समायोजित हैं जो सवारियों के सामान पर घात लगाये रहते हैं। कई बार घटनाएं होने के बावजूद इन बसों की कोई रोकटोक नही हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें