(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 31/03/19 उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोक सभा चुनाव को लेकर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आटा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम से अवैध बन्दूक सहित शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने बताया कि लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस को अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अफर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह के निर्देशन में सीओ कालपी संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में आटा थाना प्रभारी निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुबे उप निरीक्षक राम जी सिंह, उप निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, उसी समय पुलिस को भंडरा डेरा(परासन) निवासी राम सनेही उर्फ लाला पुत्र राम रतन को पुलिस ने गांव के पास से एक अवैध बारह बोर देशी बन्दूक तथा तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ 3/25 मे मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें