(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)17/03/19 बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाले एक्टर शरमन जोशी आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' में राजू के किरदार से वाहवाही बटोरने वाले शरमन जोशी ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा के दामाद हैं। प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा ने साल 2000 में बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी से शादी की थी। गुजराती शरमन जोशी ने पंजाबी प्रेरणा से फैमिली और करीबी लोगों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।
अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए एक बार शरमन ने बताया था कि प्रेरणा और शरमन ने कभी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया था। बस उन दोनों को ही पता था कि वो मेड ऑर इच अदर हैं। एक साल तक डेट करने के बाद 15 जून 2000 में दोनों ने शादी कर ली। शरमन और प्रेरणा के तीन बच्चे ख्याना और दो जुड़वा बेटे वारयान और विहान हैं।
बॉलीवुड में शरमन ने साल 1999 में फिल्म 'गॉडमदर' से डेब्यू किया, लेकिन साल 2001 में आई फिल्म 'स्टाइल' से पहचान मिली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें