(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से पंकज केशरवानी की रिपोर्ट)03/0319 कानपुर: जाम में फंसी कार में गर्भवती को हुआ प्रसव, लाख दुहाई के बाद भी रास्ता न मिला, फिर ये बने भगवान।गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर जा रही एक कार कानपुर के गोविंदपुरी नए पुल पर जाम में फंस गई। परिजनों ने कार में मरीज होने की दुहाई दी, लेकिन किसी ने रास्ता नहीं दिया। उसी दौरान महिला को प्रसव हो गया। यह देख राहगीरों ने खुद ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और वाहनों को इधर-उधर हटवाया, तब कार अस्पताल रवाना हो सकी।
शनिवार दोपहर बाद करीब 3:45 बजे गोविंदपुरी नए पुल पर जाम लगा था। नीचे सर्विस लेन भी जाम थी। सैकड़ों वाहन फंसे थे। गोविंदपुरी से फजलगंज की ओर आ रही एक कार भी जाम में फंसी थी। कार में गर्भवती महिला थी जिसे लेकर परिजन अस्पताल जा रहे थे। महिला की हालत बिगड़ती जा रही थी लेकिन वाहन एक कदम भी नहीं बढ़ पा रहे थे।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें