Latest News

शनिवार, 2 मार्च 2019

जालौन-गोली मारकर की महिला की हत्या।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)02/03/19 उरई(जालौन)उरई कोतवाली क्षेत्र के उमरार खेड़ा में सोते समय एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। जिससे हत्या करने वालों का पता लगाया जा सके।
पूरा मामला मुहल्ला उमरारखेडा छतरी के कुए के पास का है। बताया गया कि बीती-रात देवीशरण और उसकी 45 वर्षीय पत्नी शांति देवी सोये हुये थे।उसी दौरान किसी ने शांति देवी की तमंचे से मारकर हत्या कर दी। इस बारे में सुबह के समय पता चला जब उसका पति जागा और पत्नी को लहूलुहान हालत में मृत पड़ा देखा। इसके बारे में उसने आस-पड़ोस व अन्य परिजनों को दी साथ ही सूचना कोतवाली पुलिस को दी।सूचना मिलते ही जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अवधेश सिंह और सीओ सिटी संतोष कुमार प्रथम घटना स्थल पर कोतवाली पुलिस के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये। इसके अलावा फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। 
इस पूरे मामले में जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह का कहना है अभी हत्या करने वाले के बारे में पता नहीं चल सका है। लेकिन इस वारदात को अंजाम देने वाले के बारे में पता किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision