Latest News

रविवार, 3 मार्च 2019

पुलिस के लाक अप मे युवक ने लगाई फांसी।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 03/03/19 परिजनों ने एक महिला सहित अज्ञात पुलिस वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

  उरई (जालौन) जनपद जालौन के चुर्खी थाना में तीन दिन से बन्द पैंतीस वर्षीय युवक ने लाकप के टायलेट मे कमीज से फाँसी लगा ली।घटना की जानकारी होते ही पुलिस विभाग में अफरातफरी मच गयी।घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी ने पहुंच कर विस्तृत जानकारी ली। परिवार वालों को सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लोगों ने थाना पहुंच कर पुलिस की कार्य प्रणाली को ही कठघरे में खड़ा कर दिया।
  जानकारी के अनुसार सिकरी रहमानपुर निवासी मुनेश पुत्र वकील सिंह पर एक लड़की ने जेवर लूटने का आरोप लगाया था।और पिछले दिनों लड़की ने अपने परिवार वालों के साथ मुनेश को पकड़ कर चुर्खी पुलिस को सौंप दिया था।पुलिस युवक से जेवर के विषय में पूछताछ के लिए थाने में बिठाए थी। इसी बीच कल रात 9 बजे युवक ने खाना खाकर सोने के लिए कहा,तो संतरी ने उसे लाकप खोलकर अन्दर कर दिया।इसी समय मौका पाकर उक्त युवक ने लाकप के अन्दर टायलेट मे अपनी कमीज से फांसी लगा ली।
 फाँसी की जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ पाँव फूल गए। थाना प्रभारी ने तुरंत ही घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी।
 इधर घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिवार मे कोहराम मच गया।आननफानन मे क्षेत्रीय लोगों ने थाने में आकर पुलिस की कार्य शैली पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने युवक को इतना टार्चर किया है जिससे उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
 पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेने के पश्चात पत्रकारों को बताया कि उक्त युवक ने एक महिला के जेवर लूट कर कालपी के एक सुनार के यहाँ बेंचे हैं ,इस बात को युवक ने स्वीकार किया था,तथा ना ही युवक को पकड़ कर लाई थी और न ही पुलिस द्वारा मारपीट की गई थी।
 घटना के बाद मृत युवक के पिता वकील सिंह ने एक महिला सहित तीन अन्य लोगों के अलावा अज्ञात पुलिस वालों के विरुद्ध धारा 302 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision