(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)01/03/19डीएम के इस पहल के कारण केंद्रीय मंत्री ने डीएम को पुरस्कृत किया।
उरई (जालौन) पिछले कुछ सालों से बुन्देलखण्ड सूखे की मार झेल रहा है।डीएम जालौन डा० मन्नान अख्तर ने जिला जालौन की इस समस्या को गहराई से समझा और इस समस्या के निदान के लिए जो पहल की उससे जिला जालौन की तस्वीर बदल गई।
जिलाधिकारी डा० मन्नान अख्तर ने देखा कि गर्मियों में जिले में पानी के लिए हाहाकार मच जाता है।इस समस्या के समाधान के लिए आपने समझा कि यदि जिले में जगह जगह चैक डैम द्वारा जल संचयन किया जाए तो जल की समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकता है।
डीएम ने पहल कर अधीनस्थों को निर्देशित कर चैक डैम का निर्माण करवाया।अब जिले में कुल 256 चैकडैम बन चुके हैं, इन चैकडैम से अब 1900 हैक्टेयर क्षेत्र की अपेक्षा 3900 हैक्टेयर भूमि में सिंचाई संभव हो सकेगी। अब बुन्देलखण्ड के जालौन का किसान पानी के लिए परेशान नहीं होगा।
जिलाधिकारी की इस अनूठी पहल से अब जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर आ गया है।डीएम की इस अनूठी पहल को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के माध्यम से केंद्रीय मंत्री ने डीएम को पुरस्कृत किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें