Latest News

मंगलवार, 5 मार्च 2019

डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)05/03/19कुल 94 शिकायतों मे से 7 का मौके पर निस्तारण।उरई(जालौन) जन समस्या का शीघ्र निस्तारण के लिए तहसील सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 94 शिकायतें दर्ज की गई जिसे निस्तारण के लिए सम्बधित अधिकारी को भेजा गया।
तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें वार्ड नंबर 14 के सभासद विनय श्रीवास्तव तथा वार्ड नंबर 16 के सभासद नरसिंह यादव ने अपनी अपनी मोहल्लों में आधा दर्जन हेडपंप के काफी दिनों से खराब पडे होने की शिकायत की जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रधानाध्यापक अब्दुल जब्बार ने शिकायत की कि छोटी माता के पास पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री के पास भाजपा नेता जबरन कब्जा किए हुए हैं। तो वहीं भगवानदास तिवारी ने शेरपुरा में बरसों पुराना मंदिर के जमीन पर मानवेंद्र सिंह द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत की इसी क्रम में श्रीमती अलका दीक्षित पत्नी प्रदीप मोहल्ला जोशियना ने जिलाधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि उसका लड़का राहुल दीक्षित उम्र 28 वर्ष 1 माह पूर्व 18 जनवरी को उरई जजी में तारीख करने गया था जिसके बाद उसका कोई अता पता नहीं चला अपने पुत्र की सकुशल बरामदगी के लिए पीड़िता ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई तो वही अशफाक राइन ने सब्जी मंडी में एक गाय बीमार पडी है जिसका उपचार कराया जाए तथा मंडी परिसर में जानवरों के पानी पीने की चरमी बनवाई जाने की मांग की।। 
मोहल्ला जोशियना निवासी राम लखन ने बिजली विभाग के कर्मचारी पर कनेक्शन के नाम पर 2500 रुपये मांगने की शिकायत दर्ज करवाई। इस प्रकार तहसील दिवस पर कुल 94 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें राजस्व विभाग की 35, पुलिस की 12, विकास विभाग की 13, बिजली की 8, शिक्षा विभाग की 2,  ए आर टी ओ की 10, पूर्ति विभाग की 7, नहर विभाग की 1, समाज कल्याण 2, डूडा विभाग  2, तथा जल निगम के 2 शिकायतें समेत 94 शिकायतें दर्ज करें जिसमें 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को तत्काल रूप से निस्तारित करने के निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह, तहसीलदार ब्रजेश वर्मा, डॉ मुकेश राजपूत, डॉ अल्पना बरतारिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मिथिलेश सचान जिला विकास अधिकारी, लोकनाथ खंड विकास अधिकारी, महिमा विद्यार्थी बीडीओ, कोतवाल देवेंद्र सिंह समेत सभी कर्मचारियों उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision