(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)05/03/19कुल 94 शिकायतों मे से 7 का मौके पर निस्तारण।उरई(जालौन) जन समस्या का शीघ्र निस्तारण के लिए तहसील सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 94 शिकायतें दर्ज की गई जिसे निस्तारण के लिए सम्बधित अधिकारी को भेजा गया।
तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें वार्ड नंबर 14 के सभासद विनय श्रीवास्तव तथा वार्ड नंबर 16 के सभासद नरसिंह यादव ने अपनी अपनी मोहल्लों में आधा दर्जन हेडपंप के काफी दिनों से खराब पडे होने की शिकायत की जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रधानाध्यापक अब्दुल जब्बार ने शिकायत की कि छोटी माता के पास पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री के पास भाजपा नेता जबरन कब्जा किए हुए हैं। तो वहीं भगवानदास तिवारी ने शेरपुरा में बरसों पुराना मंदिर के जमीन पर मानवेंद्र सिंह द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत की इसी क्रम में श्रीमती अलका दीक्षित पत्नी प्रदीप मोहल्ला जोशियना ने जिलाधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि उसका लड़का राहुल दीक्षित उम्र 28 वर्ष 1 माह पूर्व 18 जनवरी को उरई जजी में तारीख करने गया था जिसके बाद उसका कोई अता पता नहीं चला अपने पुत्र की सकुशल बरामदगी के लिए पीड़िता ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई तो वही अशफाक राइन ने सब्जी मंडी में एक गाय बीमार पडी है जिसका उपचार कराया जाए तथा मंडी परिसर में जानवरों के पानी पीने की चरमी बनवाई जाने की मांग की।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें