Latest News

मंगलवार, 5 मार्च 2019

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का दूसरा गाना अज्ज सिंह गरजेगा रिलीज।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)05/03/19 अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर सभी को खूब पसंद आया और अब फिल्म का दूसरा गाना अज्ज गरजेगा रिलीज हो गया है। एक दिन पहले अक्षय कुमार ने अपनी दमदार आवाज में गाना का टीजर रिलीज किया। देशभक्ति से भरे इस गाने में जैजी बी ने अपनी आवाज दी है।

वहीं गाने के लीरिक्स कुंवर जुनेजा के हैं। अक्षय कुमार को फिल्म का ये गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी आवाज में इस गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। 21 मार्च को केसरी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी।

इस फिल्म को लेकर दर्शकों के साथ साथ परिणीति भी खासा उत्साहित हैं। इस पीरियड ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। अक्षय कुमार इससे पहले भी सिख के किरदार में फिल्मी पर्दे पर नजर आ चुके हैं लेकिन इस बार उनका रोल काफी अलग होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision