Latest News

मंगलवार, 5 मार्च 2019

शिव रात्रि के पर्व पर भगवान शिव की निकली नगर में तिहासिक शोभा यात्रा।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)05/03/19,04 मॉ वन खण्डी देवी मन्दिर से निकली भोले बाबा की शोभा यात्रा ।शोभा यात्रा मे साधु,    सन्तो, महिलाओ, युवको ने लिया बढ चढ कर भाग ! सुरक्षा के लिए भारी पुलिस वल रहा तैनात।
उरई( जालौन ) शिव रात्रि  के पर्व पर सोमवार को मॉ वनखण्डी देवी शक्ति पीठ धाम कालपी से मन्दिर के महन्त जमुनादास महाराज की अगुवाई मे भगवान शिव की ऐतिहासिक शोभा यात्रा नगर मे निकली ! जिसका जगह,जगह भव्य स्वागत किया गया ! शोभा यात्रा में साधु,सन्तों,महिलाओ, युवको व भक्तजनों ने भारी संख्या मे लिया भाग ! वम,वम भोले के जयकारों से नगर गुंजायमान हो उठा ! मॉ वनखण्डी देवी शक्ति पीठ धाम कालपी से भगवान शिव की विशाल ऐतिहासिक शोभा यात्रा जमुनादास महाराज की अगुवाई मे दोपहर प्रारम्भ हुई !शोभा यात्रा मे एक ट्राले पर शिव व अपने भूत गणो की टीम के साथ नृत्य करते जारहे थे तथा खुले ट्राले मे राम,सीता,लक्ष्मन,बैठे थे तथा हनुमान जी अपना प्रदर्शन कर रहे थे एक खुली कार मे शिव लिंग रखा था जिस पर लोग पुष्प वर्षा कर  उनके दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे थे वही ट्राला पर बैठे शिव आकर्षण का केन्द्र रहे ! इसके अलावा शिव,गणेश,हनुमान आदि की  झॉकिया सजी हुई थी  वही ट्राले पर शिव के भूतगण नृत्य कर रहे थे तथा  डीजे की धुन पर युवक वम,वम भोले के जयकारा लगा रहे थे तथा केसरिया झण्डा लहराते हुए शोभा यात्रा बाजार भ्रमण करती हुई नगर पालिका पंहुची चेयर मैन प्रतिनिधि जीवन अहिरवार व पालिका कर्मियो व सभासद अरविन्द यादव आदि ने लड्डू वितरण कर स्वागत किया तथा विधायक कार्यालय पर कार्यकर्ताओ ने पानी पिलाकर स्वागत किया ! तथा फुलपावर चौराहे के पास व्यापारियों ने पानी पिलाकर स्वागत किया ! शोभा यात्रा दुर्गा मन्दिर से होकर थाने होते हुए स्टेशन चौराहा व गणेश मन्दिर व मनीगंज चौराहे पर स्वागत किया वही भारी संख्या मे नगर वासियों व महिलाओ ने सडक के किनारे खडे होकर शोभा यात्रा का स्वागत किया तथा यात्रा का दृश्य देखा !  वही टरननगंज वाजार पंहुचने पर व्यापारियो ने भव्य स्वागत किया ! शोभा यात्रा पुना मन्दिर पंहुची व समापन हुआ ।
शोभा यात्रा मे विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन सहित हजारों लोगो ने भाग लिया वही सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस वल सुरक्षा मे चल रहा था तथा जगह,जगह तैनात रहा ! इसके अलावा उपजिलाधिकारी सुनील शुक्ला व सीओ संजय शर्मा ,कोतवाल सुधाकर मिश्रा व   आटा व कदौरा व चुर्खी के थानाध्य के अलावा,एसएसआई अरुण तिवारी, उपनिरीक्षक विजय द्विवेदी, सर्वेश कुमार, शंकर सिंह,दिव्य प्रकाश तिवारी, साविर अली,मंसूर अंसारी व महिला आरक्षी सहित अनेक जवान शोभा यात्रा मे सुरक्षा के लिए आगे,पीछे ड्यूटी पर रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision