(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से पंकज केशरवानी)05/03/19 उत्तर- प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने वाहनों की चेकिंग के दौरान रोके जाने पर एक सिपाही को गोली मार दी। हालांकि गोली लगने बाद भी सिपाही ने दौड़कर एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिसकर्मी के दूसरे साथियों ने वहां से भाग रहे दूसरे बदमाश को भी धरदबोचा। घायल सिपाही को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान शक होने पर सिपाही अजीत यादव ने मोटरसाइकिल पर जा रहे दो संदिग्ध लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइकसवार युवकों ने सिपाही पर तमंचे से फायर झोंक दिया और भागने लगे। गोली लगने के बाद भी सिपाही ने एक बदमाश को पकड़ लिया।
सिपाही के अन्य साथियों ने पब्लिक की मदद से वहां से भाग रहे दूसरे बदमाश को भी पकड़ लिया। इसके बाद घायल सिपाही अजीत यादव को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी जोन राजीव कृष्ण समेत कई आला अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए और सिपाही अजीत यादव का हाल चाल लिया। एडीजी ने घायल सिपाही को दस हजार का इनाम दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें