(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)17/03/19 चाैकी प्रभारी ने भाजपा नगर मंत्री को खींचकर मारा डंडा, नेता ने दिया परिचय तो और पीटा फर्रुखाबाद शहर के लालगेट पांचालघाट रोड पर कादरीगेट चौकी प्रभारी ने टेंपो हटवाने के दौरान वहां खड़े भाजपा नेता से मारपीट कर दी। जानकारी पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालगेट पर जाम लगा दिया। हटाने का प्रयास करने पर पुलिस से हाथापाई हो गई। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर चौकी प्रभारी के निलंबन की मांग की। सूचना पर एडीएम, एएसपी व सीओ सिटी के अलावा सदर विधायक भी मौके पर पहुंचे।
भाजपा के नगर मंत्री फतेहगढ़ गुंजन अग्निहोत्री निवासी गंगानगर कालोनी का लालगेट पर बिहारी बस सर्विस नाम से ट्रैवल्स है। शनिवार रात वह अपने ट्रैवल्स के सामने फोन पर बात कर रहे थे। इस बीच कादरीगेट चौकी प्रभारी बलराज भाटी वहां सड़क किनारे खड़े टेंपो हटवा रहे थे। गुंजन को सड़क किनारे खड़ा देख चौकी प्रभारी ने उन पर डंडा चला दिया। विरोध पर मारपीट की।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें