(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)17/03/19 टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं'कि अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे एकबार फिर पीएम मोदी के सपोर्ट में आई हैं। शुभांगी ने लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले खुलकर अपनी राय रखी है और बता दिया है कि वो बीेजेपी के सपोर्ट में हैं। शुभांगी अत्रे ने ट्वीट किया कि उन्हें हैश टैग 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन पर गर्व है।
शुभांगी अत्रे लिखती हैं, 'देश का नागरिक के नाते मुझे इस मूमेंट पर गर्व है। मैं करप्शन हटाने, गरीब और आतंकवाद को भगाने में अपना पूरा सहयोग दूंगी। मैं स्ट्रांग, सिक्योर और समृद्ध भारत के निर्माण में पूरी मदद करूंगी।' इस पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि शुभांगी को पीएम मोदी के ये विचार और सपना काफी पसंद आया है।
कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने सितारों को टैग कर युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही थी। तब भी अगले ही दिन शुभांगी ने मोदी के सपोर्ट में ट्वीट किया था। तब शुभांगी आत्रे ने लिखा था- 'मोदी है तो मुमकिन है, फिर एक बार मोदी सरकार।' शुभांगी ने जैसे ही 12 मार्च की शाम को ये ट्वीट किया, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें