(पब्लिक स्टेटमेंट से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)10/03/19,09 लगभग पॉच करोड़ की लागत से एक वर्ष मे होगा बनकर तैयार
-------------------------------------
लगभग एक दर्जन गांवो की समस्या होगी दूर
-------------------------------------उरई(जालौन)
महेवा विकास खण्ड के यमुना पटटी के दर्जनों गॉवो को जोडने वाले मगरौल रोड पर बने जोंधर नाले के रपटे के स्थान पर पुल का निर्माण होगा जिसका शिलान्यास विधायक कालपी नरेन्द्र सिंह जादौन ने किया !
बताते चलें कि उक्त बरसाती नाले पर बने रपटे से कछारी क्षेत्र के ग्राम कीरतपुर,हीरापुर, देवकली, मैनूपुर गुढा, नया पुरवा ,मगरौल ,पढरी, नरहान ,दहेलखण्ड, उरकरा कला सहित दर्जनो ग्रामवासियों का आना जाना है ! जिसकी ऊचाई बहुत कम थी हल्की सी ही बारिश से आवागमन अवरूद्ध हो जाता है !और बरसात मे इन ग्रामों का कालपी मुख्यालय आने मे काफी दूरी हो जाती थी !जिस पर पुल के निर्माण की मॉग क्षेत्र वासी वर्षों से करते आ रहे थे ! जिसको विधायक कालपी ने संज्ञान मे लेकर प्रदेश सरकार से पुल निर्माण की संस्तुति करा कर आज उसका शिलान्यास किया !जिससे उक्त ग्राम वासियों ने राहत की सॉस ली ! निर्माण कम्पनी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अधिकारियों ने बताया कि लगभग ७० मीटर लम्बे पुल के निर्माण पर चार करोड़ बहात्तर लाख की लागत आयेगी जिसे एक वर्ष के अन्दर बनाकर तैयारकर दिया जायेगा !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें