Latest News

सोमवार, 11 मार्च 2019

पालिथिन के खिलाफ चला अभियान।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)11/03/19 उरई (जालौन) आज पॉलीथिन के बन्दी पर प्रशासन व पुलिस ने मिलकर  अभियान चलाया।
नगर पालिका इस्पेक्टर ने पुलिस के साथ मिलकर कई दुकानों पर की छापेमारी। छापेमारी मे बल्लभ नगर चौकी प्रभारी एस0आई0 योगेश पाठक ने गोपाल गंज स्थित एक दुकान मे की छापेमारी की ,छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक कुंतल से अधिक प्लास्टिक की पालीथीन बरामद की।  प्रशासन एवं पुलिस की इस संयुक्त कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision