(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)05/03/29 उरई (जालौन )कोंच विकास खण्ड नदीगांव के ग्राम सलैया बुजुर्ग मे दर्जनो खेत तालाब बन गये है जिन्हे शासन की योजना के तहत सरकारी खर्चे पर बनाया गया पर उनको व्यवस्थित नही किया गया उनकी व्यवस्था ठीक से नही की गयी यही वजह है कि ये तालाब ग्रामीणों के लिये काल सावित हो रहे है यद्पि आधे से अधिक तालाब पानी विहीन है लेकिन उनमे भी ग्रामीणजनो को खतरा है क्योकि इनकी गहराई अधिक है और गाँव की आबै से लगे हुये है गत दिनो जो घटना हुई जिसमे प्रियांशु पुत्र गुलाब उम्र 10 वर्ष जो कक्षा 03 का छात्र था सागर पुत्र सुरेश कुमार उम्र 09 वर्ष जो कक्षा 02 का छात्र था मौत के गाल मे समा गये ! दोनो ही परिवारो मे कोहराम मचा हुआ है इतना ही नही गाँव की आवादी के पास वने तालाब मे बुजुर्ग लोगो के साथ कोई हादसा न हो जाय ऐसी आशंका ग्रामीणजनो के द्वारा जतायी जा रही है ग्रामीणो का कहना है कि शासन ने जिस योजना के तहत इन्हे खुदवाया है उसी योजना के तहत इन्हे सुरक्षित कराये जिससे गाँव मे होने वाली घटनाओ को रोका जासकेगा। .
मंगलवार, 5 मार्च 2019
सलैया बुजुर्ग मे बने खेत तालाब बन रहे लोगो के लिये काल।Public Statement
सलैया बुजुर्ग मे बने खेत तालाब बन रहे लोगो के लिये काल।Public Statement
Reviewed by ADMIN
on
9:32 am
Rating: 5
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें