Latest News

मंगलवार, 5 मार्च 2019

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के विषय में जानकारी दी गई।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)उरई(जालौन)  मुख्य सचिव के निर्देश पर सांसद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न बैठक में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।मुख्य सचिव उ०प्र०शासन के निर्देश पर जालौन-गरौठा-भोगनीपुर सांसद भानु प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई बैठक में सांसद ने उक्त योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी असंगठित कामगारों को इससे जुड़ने का आव्हान किया।
 इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना के शुभारंभ का वहाँ मौजूद सभी को लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में जिले से आई आशा बहुएँ ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के अलावा असंगठित क्षेत्र के कामगार भी उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम में डीसी मनरेगा अवधेश दीक्षित ,डीसी एन आर एल एम अशोक कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision