विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट। 26/03/19 उरई (जालौन) बहुत दिनों से ऊहापोह मे फंसी जिले की जनता को भाजपा ने एक बार फिर वर्तमान सांसद भानु प्रताप वर्मा को जालौन गरौठा भोगनीपुर का प्रत्याशी घोषित कर सभी आशंकाओं पर विराम लगा दिया।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज घोषित उत्तर प्रदेश की 39 प्रत्याशियों की लिस्ट में जालौन-गरौठा-भोगनीपुर के वर्त्तमान सांसद भानु प्रताप सिंह को पुनः इसी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है।पार्टी ने तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए वर्तमान सांसद के ऊपर भरोसा जताया है।
मालूम हो कि वर्तमान सांसद अपनी साफ सुथरी छवि के लिए जाने जाते हैं। किन्तु क्षेत्र की जनता ने उनके ऊपर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया था, जिसके चलते क्षेत्रीय जनता का मानना था कि भाजपा हाई कमान भानु प्रताप का टिकट काट कर किसी अन्य प्रत्याशी को यहाँ से प्रत्याशी बना सकती है। संसदीय क्षेत्र में भानू प्रताप की जाति के वोटरों की संख्या की अधिकता भी उनके लिए प्लस प्वाइंट रही। हालांकि वर्तमान सांसद ने क्षेत्र में विकास कराए जाने के लिए दी गई सांसद निधि का भी पूरी तरह इस्तेमाल नहीं किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें