Latest News

शनिवार, 30 मार्च 2019

आयुक्त ने चुनाव की तैयारियों संबन्धी बैठक कर मतदेय स्थलों का जायजा लिया।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) उरई (जालौन) मंडलायुक्त झांसी तथा उप पुलिस महानिरीक्षक झांसी ने विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचन से जुड़े आधिकारियों की बैठक कर निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की। इसके पश्चात उन्होंने उरई स्थित मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा।
    आज मंडलायुक्त झांसी कुमुदलता श्रीवास्तव तथा पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष बघेल ने विकास भवन के सभागार में चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डा मन्नान अख्तर तथा चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों से चुनाव तैयारियों का फीड बैक लिया।
  इसके पश्चात आयुक्त महोदया ने उरई शहर के पांच छह मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर दिव्यांग जनों हेतु मतदान केंद्र पर की जाने वाली व्यवस्था को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था अवश्य हो ।तथा उनको आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision