Latest News

मंगलवार, 5 मार्च 2019

भीम आर्मी ने किया भारत बंद आंदोलन का समर्थन।#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)05/03/19 उरई  (जालौन )भीम आर्मी द्वारा निकाली गई रैली जिसमें  सरकार के विरोध में  नारे लगाए और संविधान बचाओ देश बचाओ के भी  नारे लगे भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और कहा देश में जो sc.st.obc  पर  अत्याचार हो रहा है वह बंद होना चाहिए और आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा उन्होंने कहा युवाओं को  वादे नहीं रोजगार चाहिए सवर्णों को आर्थिक 10% आरक्षण  ना मिले
 जिसमें भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष विपिन प्रताप सिंह जिला महासचिव प्रदीप कुमार कमलेश ,सागर, रविकांत अजीत, अभिषेक ,आशीष ,वीरेंद्र सिंह, अंकित,शिव आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision