(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)17/03/19 लोकसभा चुनाव 2019 से पूर्व यूपी में अवैध असलहों की तस्करी शुरू हो गई है। शनिवार रात सूचना पर पहुंची मऊदरवाजा थाना पुलिस व स्वाट टीम प्रभारी ने दो तस्करों को दबोच लिया। उनके कब्जे से कासगंज से बिक्री के लिए लाए गए देसी बंदूक, राइफल व 10 तमंचे बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी डॉ. अनिल मिश्र ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार रात अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान में मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के हैवतपुर गढ़िया तिराहे के पास स्वाट टीम व मऊदरवाजा थाना पुलिस ने शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर बैरागढ़ निवासी विमल व उसके भाई बादाम को गिरफ्तार कर लिया।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें