(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)08/03/19 बिहार के गया जिले में 2 लड़कियो को अगाव कर उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। जब परिजनों की शिकायत पर पुलिस लड़कियों को मुक्त कराने के लिए एक गांव में पहुंची तो वहां ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। यही नहीं इस हमले में थाना प्रभारी की टांग टूट गई। हालांकि पुलिस ने लड़कियों को मुक्त करा लिया, लेकिन आरोपी अभी तक फरार हैं।
मामला गया के अतरी थाना क्षेत्र का है। जहां एक गांव से दो लड़कियों को कुछ दबंगों ने अगवा कर लिया था। वे लड़कियों को एक सुनसान जगह पर ले गए और वहां उनके साथ बलात्कार किया। इस घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू की।
तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गया और नवादा जिले की सीमा पर बसे एक गांव में लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया है। पुलिस सूचना मिलते ही गांव में दबिश देने जा पहुंची , लेकिन उस वक्त पुलिस के पसीने छूट गए, जब ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें