(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)26/04/19 कल वाराणसी मे मेगा रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भरेंगे अपना नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय सीट से शुक्रवार को नामांकन करने जा रहे हैं. गुरुवार को आयोजित ऐतिहासिक रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने काशी में एक जनसभा को भी संबोधित किया और वहां की जनता से नामांकन करने की अनुमति मांगी. पिछली बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी के अनुसारनामांकन के लिए चार प्रस्तावक खास तौर पर उनके साथ मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी आज काल भैरव के दर्शन कर 11 बजे के करीब पर्चा दाखिल करने जा रहे हैं.
इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के लिए जिन प्रस्तावकों का नाम चर्चा में हैं उनमें चौकीदार से लेकर डोमराजा के परिवार का एक सदस्य भी शामिल है. इस बार के लिए डोमराजा के परिवार से कोई सदस्य पीएम मोदी का प्रस्ताव हो सकता है. इसके अलावा पटेल धर्मशाला के रामशंकर पटेल भी नामांकन में प्रधानमंत्री के प्रस्तावक हो सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें