Latest News

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 ट्रेलर टाइगर श्रॉफ ने तारा सुतारिया संग किया लिप लॉक।#Public Statement

 

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)12/04/19 फिल्म मेकर करण जौहर की 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की दूसरी इंस्टॉलमेंट 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म से दो एक्ट्रेस अनन्या पांडे और तारा सुतारिया डेब्यू कर रही हैं। दोनों ही ट्रेलर में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं।

टाइगर फिल्म में एकदम रफ एंड टफ लुक वाले स्टूडेंट बने हैं। ट्रेलर में टाइगर एक के बाद एक स्टंट करते दिखे तो वहीं तारा-अनन्या कॉलेज में अपनी खूबसूरती का जादू चलाती नजर आईं। ट्रेलर के एक जगह टाइगर-तारा का लिप लॉक सीन है तो वहीं दूसरे ही पल वो अनन्या संग भी रोमांस करते दिख रहे हैं। ट्रेलर एकदम फुल कॉलेज लाइफ मस्ती, कॉम्पटीशन और दोस्ती-यारी वाले इलिमेंट्स के भरा हुआ है।


ट्रेलर से एक दिन पहले ही अनन्या पांडे और तारा सुतारिया का लुक पोस्टर रिलीज किया गया है। करण ने सोशल मीडिया पर दोनों के पोस्टर्स शेयर किए। तारा और अनन्या को प्रजेंट किया है। पोस्टर में अनन्या पांडे डेनिम शॉर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप में दिख रही हैं। अपने इस लुक को उन्होंने पिंक जैकेट से पूरा किया है। अनन्या का ये लुक काफी क्यूट है। वहीं पोस्टर में तारा ब्रालेट के साथ मैटेलिक शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision