Latest News

रविवार, 28 अप्रैल 2019

लोकसभा चुनाव 2019 मे PM मोदी के खिलाफ मैदान मे निर्दलीय उतरेंगे बाहुबलि गैंगस्टर अतीक अहमद।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)28/04/19 प्रयागराज: जेल में बंद अतीक अहमद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ अभी कांग्रेस ने अजय राय और महागठबंधन ने शालिनी यादव को मैदान में उतारा है. अब अतीक अहमद के चुनाव लड़ने की घोषणा से मुकाबला चतुष्‍कोणीय होगा. अतीक अहमद अभी जेल में बंद है. उनकी पत्‍नी ने उनके चुनाव लड़ने की घोषणा की है. अतीक अहमद वाराणसी से  प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निर्दलीय उम्‍मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.

इससे पहले खबरें आई थीं कि अतीक अहमद को शिवपाल की पार्टी ने वाराणसी से टिकट दिया है, लेकि‍न बाद में पार्टी ने इस बात का खंडन कर दिया. अब अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है कि वह निर्दलीय उम्‍मीदवार के तौर पर मैदान में होंगे.  

अतीक अहमद वाराणसी से अपना नामांकन आख़िरी दिन दाख़िल करेंगे. नामांकन के लिए प्रक्रिया पूरी करने के लिए अतीक के वक़ील औऱ ख़ास लोग वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं. अतीक अहमद की ओर से चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस ने सहयोग की मांग भी की गई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision