(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अमित कौशल की रिपोर्ट)कानपुर: आज 21 अप्रैल 2019 दिन रविवार को अखिल भारत वर्षीय अयोध्या वासी वैश्य महासभा( रजि.) व महाराजा मणि कुंडल सभा (रजि.) द्वारा मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
अयोध्या वासी वैश्य समाज ने कार्यक्रम में आए हुए भाजपा से सांसद प्रत्याशी श्री सत्यदेव पचौरी का माला पहनाकर व समाज के अग्रपुरुष श्री महाराजा मणि कुंडल जी की छवि स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन व स्वागत किया गया ।
श्री पचौरी जी ने भाजपा व मोदी जी की नीतियों व उद्देश्यों के संदर्भ में जानकारी दी व सभी मतदाताओं से 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करने व भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।कार्यक्रम संयोजक उमाशंकर गुप्ता जी ,वीरेंद्र गुप्ता,सुशील गुप्ता, मनोज गुप्ता (गुड्डू),बैजनाथ गुप्ता,अमित कौशल,प्रदीप गुप्ता व अयोध्या वासी समाज के सैकड़ों लोगों ने मिलकर अपने व परिवार के साथ अधिक से अधिक मतदान करने का प्रण लिया ।
"पहले मतदान, फिर कोई और काम"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें