मर्दानी 2 - : रानी मुखर्जी की फ़िल्म मर्दानी 2 का फ़र्स्ट लुक अगया है,इस फ़िल्म मे रानी पुलिस काफ आफिसर्स के रूप मे इस बार भी रानी मुखर्जी गुंडों की पीटती नजर आएँगी
*पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट l*
यश राज फिल्म्स ने मर्दानी-2 का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है. इसमें रानी मुखर्जी का कॉप लुक सामने आ गया है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया रिलीज के कुछ ही मिनटों में उनकी कॉप लुक में तस्वीर वायरल हो चुकी है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है.
मर्दानी-2 को गोपी पुतरन डायरेक्ट कर रहे हैं. वो फिल्म मर्दानी (2014) के भी डायरेक्टर थे. और फिल्म लफंगे परिंदे (2010) के कहानी और डायलॉग राइटर भी थे. यश राज प्रोडक्शन इस फिल्म को बना रहा है.
मर्दानी में रानी मुखर्जी के कैरेक्टर का नाम एसपी शिवानी शिवाजी रॉय था. एक निडर और ईमानदार महिला पुलिस अफसर का दमदार रोल था. फिल्म की कहानी बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह पर थी. फिल्म में रानी इस गिरोह का पर्दाफाश कर देती है.
मर्दानी-2 का फर्स्ट लुक आ गया है. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार भी रानी गुंडों को पीटती नजर आएंगी.
हालांकि फिल्म की कहानी और रानी के कैरेक्टर के बारे में निर्माता-निर्देशक ने कुछ नहीं बताया है. फिल्म को इसी साल रिलीज करने की तैयारी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें