Latest News

मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

Labour Day 2019-1 मई मजदूर दिवस मे कुछ खास बाते।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)30/04/19 *Labour Day 2019:* दुनियाभर में *1 मई* का दिन अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस या मई दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिक वर्ग के लोगों को समर्पित है। पिछले 132 साल से अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Worker's Day) मनाया जा रहा है। 1877 में मजदूरों ने काम के घंटे तय करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया था। एक मई 1886 को पूरे अमेरिका के लाखों मजदूरों ने एक साथ हड़ताल शुरू की। इसी के साथ भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में काम के लिए 8 घंटे निर्धारित करने की नींव पड़ी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision