Latest News

रविवार, 28 अप्रैल 2019

दस हजार के इनामी बदमाश को थाना सचेंडी की पुलिस ने किया गिरफ्तार।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से  मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट)28/04/19 कानपुर में थाना सचेंडी की पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक द्वारा हत्या,लूट,चोरी,के अपराध की रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस प्रशासन टीम ने भिसार नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान ₹10000 के इनामी व मजारिया एचएस 1786 ए श्रेणी राजकुमार उर्फ घोरपड़े पुत्र बालकिशन राजपूत निवासी कस्बा का रहने वाला है जिसके पास से पुलिस को एक अदत नाजायज देसी तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अपराधी अभियुक्त के गिरफ्तारी के संबंध में थाना सचेंडी पर मुकदमा संख्या 175/19 धारा 3/25 व और भी उच्च  कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपराधी को जेल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision