Latest News

रविवार, 28 अप्रैल 2019

बेटियों के जन्म पर एलाइसं क्लब के सदस्यों ने उपहार बांटे।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)आज दिनांक 28 अप्रैल को एलाइंस क्लब जिज्ञासा मंडल 180 ने बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ के अंतर्गत तीन नवजात पुत्रियों व उनके माता पिता को धन्कुट्टी सभागार में सम्मानित कर बेटी को  खिलौने, कपडे, तौलिया, मोजे ,जूते, देकर व सभी को मिठाई खिलाई  और साथ ही उनको मोतियों की माला पहनायी गयी। जिज्ञासा क्लब अब तक 200से अधिक परिवारों को सम्मानित कर चुका है एलाई डा पी एन मिश्रा ने बताया सेवाकार्यों की श्रंषला मे समाज मे अग्रणी भूमिका निभाते हूऐ शिक्षा ,बेरोजगारी, पर्यावरण ,स्वास्थ्य मे विषेश भुमिका निभा रहा है ,मडलांधीश सुषमा बाजपेई ने बताया एक मुट्ठी अनाज के अंतर्गत निम्न वर्ग को खाद्य सामग्री दी जा रही है ,इस अवसर पर इंटरनेशनल कमेटी चेयरमैन एलाई डॉ पी एन मिश्रा,अध्यक्षा एलाई छाया तिवारी सचिव शिखा गुप्ता ,डा अंकिता सिहं, नीलम गुप्ता, अरुण शर्मा, विकास गुप्ता, अविषेक गुप्ता, शील कुमार गुप्ता,अविरल गुप्ता, पावनी गुप्ता ने सभी पुत्रियों को आशीर्वाद भी दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision