Latest News

सोमवार, 29 अप्रैल 2019

लोकसभा चुनाव 2019 कानपुर के कई क्षेत्रों में शांति पूर्वक ढंग से संपन्न हुई।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट)29/04/19 कानपुर: आज लोकसभा क्षेत्र से सुबह 7:00 बजे से ही मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी लंबी लाईने लगी रही हर कोई सूरज की तेज धूप से बचने के लिए जल्द ही अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाह रहे थे।
 लेकिन 12:00 बजे तक दोपहर वोटिंग बूथ पर लंबी लंबी कतारें लगी रही फिर 1:00 बजे से सन्नाटा दिखने लगा और 3:00 बजे तक धीमी गति से मतदान हुआ 3:00 बजे के बाद फिर से रौनक बढ़ने लगी। और मतदान मतदाताओं के आने का सिलसिला बढ़ने लगा।

हिंदू अनाथालय लाटूश रोड, दलेल पुरवा, टीना पारेख, माध्यमिक शिक्षा परिषद हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज बेकन गंज ,मेमोरियल स्कूल डिप्टी का पड़ाव,आदि स्थानों पर मतदान पूरी तरीके से शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।और पहली बार वोटर बने युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला एवं माताओं बहनों पुरुष की अपेक्षा अधिक उत्साह दिखी। कहीं से कोई अप्रिय घटना का सवाल की सूचना नहीं मिली है।हालांकि कई स्थानों पर ईवीएम की गड़बड़ी की सूचना मिली जिसके चलते कहीं से वोटिंग शुरू हुई तो कहीं बीच में मशीनों की खराबी के कारण रुक भी गई। लेकिन चुस्त-दुरुस्त प्रशासन ने जल्द ही समस्या का समाधान कर वोटिंग सुचारू रूप से चालू करवा दी ।

शाम 5:00 बजे तक यह लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं ने नगर के बाजार पूरी तरह से बंद रखा। मतदाताओं के रुझान को देख कर एक बात स्पष्ट हो गई है कि श्री प्रकाश जयसवाल कांग्रेस प्रत्याशी या भाजपा प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी सेफअली टक्कर का सामना करना पड़ेगा।अब देखना है की जनता ने क्या फैसला किया है किसने सर जी का सेहरा बाँधा है इसके परिमाण के लिए 23 मई तक इंतजार हम सबको करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision