Latest News

शनिवार, 27 अप्रैल 2019

एक्टर सनी देओल के पहले रोड शो मे लगे गदर की तरह हिंदुस्तान जिंदाबादके नारे।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)27/04/19 बीजेपी में शामिल होने के बाद एक्टर सनी देओल ने शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर में अपना पहला रोड शो किया. बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में हो रहे इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद रहे. 

एएनआई के अनुसार, इस रोड शो में सनी देओल की गदर फिल्म का डायलॉग 'हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा' लगातार सुनाई देता रहा. रोड शो के दौरान वहां मौजूद लोगों ने उन पर बनाई पेंटिंग और पगड़ी भेंट की.

आपको बता दें कि, मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने 23 अप्रैल को बीजेपी की सदस्यता ली थी. सनी देओल पंजाब के गुरुदासपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 29 अप्रैल को वो अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पंजाब में बीजेपी का शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन है. बीजेपी राज्य के तीन सीटों से चुनाव लड़ने जा रही है, जिसमें अमृतसर, गरुदासपुर और होशियारपुर शामिल है. पहले इस सीट पर विनोद खन्ना की पत्नी कविता के नाम की चर्चा थी. उनके चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से कविता ने बीजेपी के इस निर्णय का विरोध किया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision