(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट)28/04/19 यूपी के बाराबंकी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत के समर्थ में विजय संकल्प रैली करने पहुंचे. यहां अमित शाह ने महागठबंध पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
अमित शाह ने अमित शाह ने वायु सेना की एयरस्ट्राइक पर बोलते हुए मोदी को मजबूत इरादे वाला नेता बताया. उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू, राहुल बाबा और बहन जी आपको आतंकवादियों के साथ इलू-इलू करना है तो कीजिए, लेकिन अगर पाकिस्तान से गोली आएगी तो भारत से गोला जाएगा.
शाह ने आगे कहा कि एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के साथ-साथ सपा-बसपा और कांग्रेस के कार्यालयों में मातम पसरा था. उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री हो मंजूर ये आपको मंजूर है. उन्होंने कहा कि हम कश्मीर से धारा 370 हटाकर दम लेंगे....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें