(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अमित कौशल की रिपोर्ट)22/04/19कानपुर:श्री अग्रसेन सेवा समिति (रजि.)की ओर से रविवार 21 अप्रैल को मोतीझील प्रांगण में सर्व जातीय सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया ,जिसमें 21 जोड़ो ने वैदिक रीति से सभी रस्मों को पूरा करते हुए गृहस्थ जीवन मे प्रवेश किया।
मुख्य अतिथि उद्योगपति श्री राजकुमार अग्रवाल व उनकी पत्नी कल्पना अग्रवाल ने सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल, महामन्त्री दीपक कुमार अग्रवाल, कोशाध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, नरेश अग्रवाल एवं समाज के तमाम परिवार शामिल रहे।
वैवाहिक बंधन में यह जोड़े बने : ज्योति -अंशु, अपर्णा - शितलेश्वर,ज्योति -राहुल,दीपा - रजत, रूबी - अंकित,सोना - रोहित,दीपा- राहुल, राखी- संजय,संगीता - शिवम,ज्योति- सुरेश,काजल - करण,प्रियंका-जितेंद्र, रंजना-महेश,सचि-ज्ञानी,संजीता-मिथुन,कोमल - आदित्य,दीपाली- शेखर,कोमल-सचिन,सुलेखा-जितेंद्र, चांदनी-पवन व ज्योति- रामप्रकाश।
सभी वर वधुओं को आभूषण, अलमारी,पलँग,फ्रिज,कूलर,टी वी,कपड़े व गृहस्थी के लिये कुछ अन्य सामान भी दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें