(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने फैंस के साथ कुछ इस तरह मनाया अपना 46वां जन्मदिन
सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में अपने फैन्स के साथ24 अप्रैल 19,बुधवार को अपना 46वां जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया। सचिन के जन्मदिन के मौके पर उनसे मिलने के लिए बहुत से फैन्स उनके घर के बाहर इकट्ठा हुए थे।
देश ही नहीं बल्कि विश्व भर में करोड़ों प्रशंसकों के चहेते सचिन को क्रिकेट से संन्यास लिए हुए छह साल हो गए हैं, इसके बावजूद वह प्रशंसकों के दिलों में अब भी क्रिकेट जगत के सबसे बड़े सम्राट हैं।सचिन तेंदुलकर ने केक काटने की सेरेमनी मुंबई में की और अपने फैन्स के साथ सेल्फी भी ली।
वनडे में भी सचिन तेंदुलकर ने 18426 रन बनाए हैं। बहुत से सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पर सचिन को बधाई दी। क्रिकेट जगत से भी सचिन को जमकर बधाइयां मिलीं।
16 वर्ष की उम्र में डेब्यू करने के बाद सचिन तेंदुलकर ने 24 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। उन्होंने वनडे में 18426 रन बनाए। दूसरे नंबर पर रन बनाने वाले खिलाड़ी से वह 4192 रन आगे हैं। दूसरे नंबर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं- श्रीलंका के कुमार संगकारा। वह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 15921 रन बनाकर टॉप पर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें