(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 18/04/19 गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को कालपी मे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।उरई (जालौन) आगामी 20 अप्रैल को भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह कालपी के ठक्कर बापा इंटर कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी भानू प्रताप वर्मा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
जिला सूचना कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ठक्कर बापा इंटर कॉलेज में भाजपा के प्रत्याशी के लिए जनसभा के माध्यम से वोट की अपील करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मंत्री जी 1.45 बजे भरुआ सुमेरपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा 2 बजे कालपी के ठक्कर बापा ग्राउण्ड पर आकर 2.10 बजे से 2.45 तक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 3 बजे यहाँ से प्रस्थान कर जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें