Latest News

शनिवार, 27 अप्रैल 2019

अनुच्छेद 370 को लेकर महबूबा मुक्ति का PM मोदी पर पलटवार।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)27/04/19 अनुच्छेद 370 को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुक्ति ने PM मोदी के ऊपर किया पलटवार

प्रधानमंत्री *नरेंद्र मोदी* के आर्टिकल 370 और 35 A पर शुक्रवार को ‘आजकल’ को दिए इंटरव्यू में दिए गए बयान को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष *महबूबा मुफ्ती* ने उन पर पटलवार किया है. 

उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए शनिवार को ट्वीट किया है कि वो अनुच्छेद 370 को खत्म करने का सिर्फ ख्बाव ही देख सकती है, क्योंकि वो दोबारा सरकार नहीं आएगी.
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि लोकसभा चुनाव की अब तक हुई वोटिंग में बीजेपी की स्थिति बहुत खराब है

. वह दोबारा सरकार नहीं बना पाएगी. बीजेपी सिर्फ 370 को खत्म करने सिर्फ ख्बाव ही देख सकती है. बता दें कि यह अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision