Latest News

बुधवार, 3 अप्रैल 2019

कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा राशन का चावल पकड़ा गया।#Public Statement

(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 03/04/19उरई(जालौन) जनपद जालौन के नगर जालौन से जहां कालाबाजारी के लिए पिकप गाड़ी जिसका नंबरup 92 t4527से औरैया की ओर ले जाया जा रहा था कि सूचना मिलने पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह और उनके सहयोगियों ने पुलिस को सूचना दी और पिकप गाड़ी का पीछा करते हुए चुंगी नंबर 4 के आगे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दी पिकप गाड़ी में लगभग 10 कुंटल चावल बोरियों में भर कर ले जाया जा रहा था गौरतलब है कि पकड़ी गई पिकप गाड़ी का इस्तेमाल पहले भी कालाबाजारी के लिए किया जाता रहा है और पुलिस ने पहले भी इस गाड़ी से कालाबाजारी के लिए ले जा रहे राशन को कब्जे में लेकर कार्यवाही की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision