(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से शावेज़ आलम की रिपोर्ट)21/04/19 रिक्शा चलाकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' बीजेपी के आजमगढ़ सीट से प्रत्याशी और भोजपुरी सिनेमास्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' शनिवार को रिक्शा चलाकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. उनके साथ लालगंज लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी और बीजेपी नेता नीलम सोनकर भी नामांकन करने पहुंचे.
दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के साथ प्रशंसकों और बीजेपी समर्थकों की भारी भीड़ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची. समर्थकों को रोकने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
वहीं, नामांकन से पहले दिनेश लाल 'निरहुआ' ने कहा कि यह देश का चुनाव है. आतंकवाद को मिटाने का चुनाव है. राष्ट्रवाद का चुनाव है. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. निरहुआ ने कहा कि हम तो कहेंगे अखिलेश यादव के पास अभी भी वक्त है कि वह अपना नामांकन वापस ले. क्योंकि आजमगढ़ की जनता ने तय कर चुकी है कि जीत किसकी होगी. जो आजमगढ़ की जनता है वह तैयार है मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जो अखिलेश के समर्थक हैं वह भी यह बात कह रहे हैं इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होने चाहिए. सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह मिलावट का गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें