कौमी एकता पर तंज कसते हुए मुल्क के मशहूर फनकार साबरी जफर आतिश उदयपुर ने पढ़ा"मेरे भारत जैसा कोई देश नही"
(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) उरई (जालौन)हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक इंसानियत के सूफी बुजुर्ग हजरत सैयद गेबू शाह बाबा रह. अलैह का 25 वां अजीमुशान दो रोजा उर्स मुबारक के पहले दिन रात्रि में बड़े ही शानो शौकत के साथ महफिल ए कव्वाली का आगाज हुआ।
इससे पहले बाबा के आस्ताने पर पूरे शहर के अकीदतमन्दों द्वारा चादर पोशी की रस्म अदा की गई। महफिल ए कव्वाली का शानदार मुकाबले में मेहमान कव्वालों ने पूरी रात शमा बांध रखा। कव्वाली का लुप्त लेने के लिए कसीर तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया। प्रोग्राम का आगाज हाफिज आशू बरकाती ने तिलावते रब्बानी व सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता पवन तोमर, पूर्व चेयरमैन मौठ शकील किन्नर, बसपा के जिला उपाध्यक्ष रफीउद्दीन पन्नू ने फीता काटकर प्रोग्राम का आगाज किया।
फिर कौमी एकता पर तंज कसते हुए मुल्क के मशहूर फनकार साबरी जफर आतिश उदयपुर ने पढ़ा कि मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं, मेरी बातों में है सच्चाई, मेरा झूठा कोई उपदेश नहीं, मेरा भारत जैसा कोई देश नहीं, मेरे देश ने बख्शी है चारों जानिब खुशाली, जिसमें हिंदू मनाए ईद खुशी से और मुस्लिम दिवाली, मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं, सब हिंदू मुसलमा आपस में मिल मिल के गले यू कहते हैं, उस देश की क्या तारीफ करूं जिस देश में ख्वाजा रहते हैं, मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं, यह देश है सूफी संतों का, वलियों का फेज भी जा रही है, सब दुनिया भर के झंडों पर, मेरा एक तिरंगा भारी है, मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं, इसके बाद फनकारा नसीम रुही गया बिहार ने कौमी एकता पर पढ़ा की खौफ हो दहशत का, यह तूफान ना होने देंगे, अब कोई भी बस्ती, वीरान ना होने देंगे, हिंदू मुसलमा इस बात का वादा करले, मेरे भारत तेरा अपमान ना होने देंगे, मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, पवन तोमर, शिवा सोनी, पूर्व चेयरमेन शकील किन्नर, बसपा के जिला उपाध्यक्ष रफीउद्दीन पन्नू, लला रीजेंसी होटल ने अपनी जागरूक उपस्थिति से फनकारों में जोश पैदा किया।
उर्स कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अहमद टिंकू ने आए हुए अतिथियों को सर पर साफा बांधकर इस्तकबाल किया। वहीं मेहमान कव्वालों का कमेटी के उपाध्यक्ष नोशे ठेकेदार, मुन्ना राइन ने फूल मालाओं से लादकर इस्तकबाल किया। वही अनीस अंसारी, नाजिम खान, शरीफ अंसारी, काजी उबेद उल्ला गोलू, सोनू बॉडी मेकर, शोएब अहमद, सलीम भैया ने मंच व्यवस्थाओं को संचालित किया। उर्स कमेटी के कोषाध्यक्ष जब्बार अंसारी, पप्पू सुनार ने लेखा जोखा की व्यवस्था संभाली। उर्स कमेटी के मीडिया प्रभारी इबादत अली शानू ने कहा कि सरकार गैबू शाह बाबा का यह अजीब अहसान है कि हम जैसे फकीरों से खिदमत ले लेते हैं। प्रोग्राम का संचालन जमाल अहमद, शाबू गोवा ने अपनी मुहावरे दार भाषा शैली से किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें