(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से शावेज़ आलम की रिपोर्ट)19/4/19 मैनपुरी के क्रिस्चियन मैदान पर शुक्रवार को महागठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सामने ही उस गेस्टहाउस कांड का जिक्र किया जिसकी वजह से दोनों दल एक दूसरे के धुर विरोधी हो गए थे. मायावती ने कहा कि यहां मौजूद सभी लोग और मीडिया बन्धुओं को भी इस सवाल का जवाब चाहिए कि गेस्ट हाउस कांड के बाद भी सपा-बसपा लोकसभा का चुनाव गठबंधन के तहत कैसे लड़ रहे हैं.
मायवती ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा, "2 जून 1995 को हुए गेस्ट हाउस कांड के बाद भी लोकसभा चुनाव में गठबंधन का जवाब सभी चाहते होंगे. गेस्ट हाउस कांड के बाद भी सपा बसपा गठबंधन हुआ. कभी-कभी देशहित में ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं. हम सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए एक साथ आए हैं. हमें उम्मीद है कि मुलायम सिंह जी को आप भरी मतों से जीतकर एक बार फिर संसद भेजेंगे."
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें