(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)23/04/19 उरई (जालौन) जिला प्रशासन शतप्रतिशत मतदान के लिए रैली निकाल कर जनता मे जागरूकता लाने में कोई कसर नहीं रहने देना चाहता है।
आने वाले चौथे चरण 29 अप्रैल को जालौन मे सबसे बड़ी पंचायत के लिए मतदान होना है।मतदान मे वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी डा०मन्नान अख्तर तथा पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद की अगुवाई में अन्य प्रशासनिक /पुलिस अधिकारियों ने नगर में भ्रमण कर जनता को 29 अप्रैल को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
रैली में अधिकारी अपने सिर में जन जन सहयोग करे 29 अप्रैल को मतदान करें तथा मैं जागरूक मतदाता जैसे स्लोगन के साथ स्कूली छात्रों/ नागरिकों के साथ जनता को मतदान के लिए तैयार किया गया। जनपद जालौन के जिलाधिकारी डा० मन्नान अख्तर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा नागरिकों को लगातार जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करने की इस पहल से जनपद में मतदान के प्रतिशत मे इजाफा अवश्य होना चाहिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें