(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)26/04/19 भारत, सलमान खान की फिल्म है जो अनाउंसमेंट के साथ ही किसी न किसी बहाने अब तक लगातार चर्चा में है. भारत का टीजर पहले ही रिलीज किया गया था जो काफी जबरदस्त रहा और लोगों ने उसे हाथों हाथ लिया भी. टीजर के बाद ट्रेलर आया. ट्रेलर को लेकर उम्मीद थी कि ये बहुत धांसू होगा.
लेकिन, इस साल की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म के तीन मिनट 11 सेकेंड लंबे ट्रेलर को देखकर ये समझ नहीं आता कि ये किसी फिल्म का ट्रेलर है या रोलर कोस्टर राइड. पूरे ट्रेलर में अगर कोई दिखता है तो बस, सलमान खान. बॉलीवुड के भाईजान ट्रेलर में इतना दिखे कि लगा जैसे ट्रेलर सलमान खान से ओवर डोज हो गया. यूं लगता है जैसे भारत, कमल हासन के दशावतारम जैसी है. जिसमें बस सलमान ही सलमान हैं और कुछ नहीं.
ट्रेलर देखकर जो एक बात साफ़ पता चलती है वो ये कि फिल्म में भारत, देशभक्ति और चुनावी मौसम को भुनाने की बहुत कोशिश की गई है. इस समय चुनाव चल रहे हैं और फिल्म में चुनाव से जुड़ा कटरीना कैफ सलमान खान के बीच एक दिलचस्प संवाद सुना जा सकता है. अली अब्बास जफ़र के निर्देशन में बनी भारत को 5 जून यानी ईद के मौके पर रिलीज किया जाना है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें