Latest News

रविवार, 21 अप्रैल 2019

लगातार आठ-आठ धमाकों से दहेला श्री लंका।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट)21/04/19 श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित देश के कई हिस्सों में ईसाइयों के पवित्र पर्व ईस्टर के दिन चर्च और होटलाें को निशाना बनाते हुए आठ बम धमाके कि‍ए गए. इनमें 187 लोगों की मौत हुई, जबक‍ि 300 से ज्‍यादा लोग घायल हुए. रविवार सुबह छह सिलसिलेवार धमाकों के राजधानी काेलंंबो में दोपहर को हुए दो और धमाके हुए, जिसमें कम से कम 2 लोग मारे गए हैं. इस बीच राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से बयान जारी कर देश भर में शाम छह बजे से कल सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई. वहीं इसके साथ ही बताया गया कि 22 और 23 अप्रैल को सरकारी छुट्टी रहेगी.

 इन धमाकों में 185 लोग मारे गए हैं. विभि‍न्‍न अस्‍पतालों से जुटाए आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल अस्‍पताल में 46 लोगाें की मौत हो चुकी है, जबक‍ि 259 घायल हुए हैं. वहीं,  कलुबोवि‍ला अस्‍पताल में  17 घायल भर्ती हैं. नेगोम्‍‍‍‍बाे अस्‍पताल में 74 लोगाें की मौत हो चुकी है, जबक‍ि 113 घायलाें का इलाज चल रहा है. वहीं, रागमा अस्‍पताल में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबक‍ि 30 घायलाें का इलाज चल रहा है. धमाके में काटाना चर्च में 31 लोगों की मौत हुई, जबक‍ि बाट्टिकालोआ में 27 की माैत और 80 घायल हुए है. हालांकि, श्रीलंकाई अधिकारियों के हवाले से धमाकों में 52 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. धमाकों में किसी भारतीय के मारे जाने की सूचना नहीं है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision