(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से शावेज़ आलम की रिपोर्ट)21/04/19 फिरोजाबाद के मक्खनपुर में शनिवार को गठबंधन की संयुक्त जनसभा हई। जिसे सपा अध्यक्षत अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और रालोद मुखिया अजित सिंह ने संबोधित किया। तीनों नेताओं भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भयंकर जुमलेबाज पार्टी बन गई है। रोजगार का वादा किया था। एक भी नौकरी नहीं मिली। यह नौजवान की नौकरी चोरी वाली सरकार है। न किसानों की आय बढ़ी और किसी को नौकरी मिली। उन्होंने कहा कि याद कीजिए वो दिन, जब नोटबंदी हुई थी।
उन्होंने कहा कि देश खुशहाली के रास्ते पर जा रहा था, लेकिन नोटबंदी ने रफ्तार थाम दी। उद्योग धंधे बंद हो गए थे। यह प्रधानमंत्री एक प्रतिशत आबादी वालों के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि पहले चायवाला बनकर आए और अब चौकीदार अब बनकर आए हैं। चौकीदार की चौकी छीनने का समय आ गया है।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें