(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)23/04/19 मुंबई: कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके पहलवान नरसिंह पी. यादव के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है. मुंबई पुलिस ने मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजय निरूपम के लिए प्रचार करने के आरोप में मंगलवार को यह एफआईआर दर्ज की. नरसिंह यादव मुंबई पुलिस में एसीपी हैं. शिवसेना ने उनके खिलाफ शिकायत की थी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नरसिंह यादव के खिलाफ अंबोली पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोप है कि नरसिंह यादव ने मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले यादव नगर इलाके में रविवार रात संजय निरूपम के लिए प्रचार कर रहे थे . इस सीट से शिवसेना के मौजूदा सांसद गजानन किर्तिकर के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार संजय निरूपम चुनावी मैदान में हैं. नरसिंह यादव को अब इस मामले में विभागीय जांच का सामना करना पड़ेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें